भारत के पहले टी20 विश्व चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी , सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर समेत मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बच्चों को अपने सपने पूरे करने की दिशा में अगला कदम बढाने की प्रेरणा मिलेगी।धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 विश्व कप जीता था।
तेंदुलकर ने कहा , वेस्टइंडीज में भारतीय क्रिकेट के लिये जीवन चक्र पूरा हुआ। 2007 वनडे विश्व कप में पहले दौर में हारने से अब 2024 में टी20 विश्व कप जीतने तक। मैं अपने दोस्त राहुल द्रविड़ के लिये बहुत खुश हूं जो 2011 विश्व कप में नहीं थे लेकिन इस टी20 विश्व कप जीत में उसका अहम योगदान है।
रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा , रोहित शर्मा के बारे में क्या कहूं। बेहतरीन कप्तानी। वनडे विश्व कप 2023 की हार को भुलाकर सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप जीतने के लिये प्रेरित करना शानदार था।
उन्होंने कहा , जसप्रीत बुमराह प्लेयर आफ द टूर्नामेंट और विराट कोहली प्लेयर आफ द मैच। दोनों इसके हकदार थे जिन्होंने जरूरत के समय शानदार प्रदर्शन किया।