माइकल वॉन के इस बयान से पाकिस्तानी फैंस को लगी मिर्ची (Video)

WD Sports Desk
रविवार, 26 मई 2024 (17:18 IST)
पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलने के लिए अपने क्रिकेटरों को आईपीएल से वापिस बुलाकर इंग्लैंड ने गलती की क्योंकि उन्हें प्लेआफ में दबाव के हालात में खेलने का अनुभव नहीं मिल सका जो टी20 विश्व कप में काम आता।
 
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Rajasthan Royals), फिल साल्ट (Kolkata Knight Riders) और विल जैक्स (Royal Challengers Bengaluru) को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 श्रृंखला (ENG vs PAK T20 Series) के लिए वापिस बुला लिया था जिसकी सुनील गावस्कर समेत भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी।
 
वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले है लेकिन आईपीएल (IPL) में दबाव उससे कम नहीं। इन खिलाड़ियों को प्रशंसकों, मालिकों और सोशल मीडिया के जिस दबाव का सामना करना होता है, वह बहुत बड़ा है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड ने खिलाड़ियों को वापिस बुलाकर उस दबाव के अनुभव से वंचित कर दिया। आईपीएल प्लेआफ के दबाव, दर्शकों के दबाव से तैयारियां पाकिस्तान के खिलाफ टी20 खेलने से कहीं बेहतर होती।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ खास तौर पर साल्ट और जैक्स को तो बहुत कुछ सीखने को मिलता और उनकी तैयारी मजबूत होती। मैं पाकिस्तान या इंग्लैंड टीम का अपमान नहीं कर रहा लेकिन आईपीएल में दबाव बहुत होता है और इसका स्तर उस द्विपक्षीय श्रृंखला से बेहतर है।’’(भाषा)


<

No .. https://t.co/3mgxJwZFhV

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 26, 2024 >

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख