मॉरिसन ने मंगलवार को फाइव एए रेडियो को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि हमारा मानना है कि इस वर्ष के अंत तक कम से कम 3000 अफगानी शरणार्थी यहां आ सकते हैं और हम उन्हें शरण देंगे। ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2015 में 3000 सीरियाई नागरिकों ने पनाह ली थी और उनकी संख्या पिछले कईं वर्षों में बढ़कर 12 हजार से अधिक हो गई है और अफगानियों की संख्या भी 3000 से अधिक हो सकती है।
उन्होंने कह कि इसी वजह से हम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन (आईओएम) और अन्य एजेंसियों, अमेरिका और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह देखना चाहते हैं कि किस प्रकार इस तरह की चीजों से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि वास्तविक चुनौती यह है कि उन लोगों को वहां से कैसे वापस लाया जाए? ऑस्ट्रेलिया अब तक काबुल हवाई अड्डे से 4,000से अधिक लोगों को निकाल चुका है।(वार्ता)