घायलों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक हवाई अड्डा के बाहर हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जबकि 120 लोग घायल हुए हैं।
यह घटना अमेरिका द्वारा अपने नागरिकों को सुरक्षा खतरों की वजह से हवाई अड्डा से दूर रहने की चेतावनी के कुछ घंटों बाद घटित हुई। फॉक्स न्यूज चैनल ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि पहला विस्फोट हवाई अड्डा के अब्बे गेट पर हुआ, जिसमें तीन अमेरिकी नौसैनिक भी घायल हो गए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, इस्लामिक अमीरात काबुल हवाई अड्डे पर बमबारी की कड़ी निंदा करता है, जिस क्षेत्र में यह घटना घटित हुई, उस क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरिकी सेना के पास है। इस्लामिक अमीरात अपने लोगों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है और बुरी घटनाओं को सख्ती से रोका जाएगा।(वार्ता)