इटली के जनरल ने की अफगानिस्तान से NATO बलों की वापसी की आलोचना

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (22:08 IST)
रोम। पश्चिम अफगानिस्तान में 2001 में इटली के शुरुआती सैन्य दल का नेतृत्व करने वाले इटली के एक सेवानिवृत्त जनरल ने कहा कि नाटो की पूरी तरह वापसी सर्दियों में होनी चाहिए थी, जब तक तालिबान का तथाकथित 'संघर्ष का मौसम' खत्म हो जाता।

ALSO READ: तालिबान के कब्‍जे से अफगानियों ने छीने 3 जि‍ले, स्‍थानीय अफगानिस्‍तानियों ने की जवाबी कार्रवाई
 
जनरल जियोर्जियो बातिस्ती ने स्काई टीजी 24 टीवी को शुक्रवार को साक्षात्कार में कहा कि बगराम में अमेरिकी वायुसेना केंद्र को सैनिकों की वापसी के दौरान परिचालन में रखा जाना चाहिए था ताकि नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद मिलती। बातिस्ती ने कहा कि मेरी राय में अंतिम वापसी को आगे बढ़ाना जरूरी था। उन्होंने दलील दी कि बेहतर होता कि सेना संघर्ष के परंपरागत मौसम के समाप्त होने के बाद वापस होती। इसके बजाय वे बीच में ऐसे वापस होने लगे जैसे रात में चोर लौट रहे हों।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी