Hariyali teej 2024 : हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 7 अगस्त 2024 बुधवार को मनाया जाएगा। हरियाली तीज का व्रत महिलाएं अपने पति एवं परिवार की सेहत और लंबी आयु के लिए रखती हैं। इस यदि यह 7 काम कर लिए तो कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी।ALSO READ: Hariyali teej 2024 : सावन मास में हरियाली तीज कब है, नोट कर लें पूजा के शुभ मुहूर्त
हरियाली तीज के उपाय:-
1. हरियाली तीज पर जोड़े से (पति-पत्नी दोनों एकसाथ) भगवान शिव जी पूजा करें। पूजा के दौरान शिवजी को सफेद और माता पार्वती को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें। इसके बाद माता पार्वती को खीर का भोग अर्पित करें।
2. हरियाली तीज पर शिवलिंग पर जल अर्पित कर शिव पंचाक्षर मंत्र नमः शिवायः का 108 बार जाप करें। इसके बाद शिव जी की आरती करें और फिर मां लक्ष्मी की आरती करके ऊँ महालक्ष्मयै नमः का 108 बार जाप करके धन संचय और समृद्धि की प्रार्थना करें।
3. हरियाली तीज के दिन चीटियों को शकरयुक्त आटा खिलाना भी शुभ माना जाता है। इस उपाय से पितृ प्रसन्न होकर अपार धन प्राप्ति का वरदान देते हैं।
4. हरियाली तीज के दिन भगवान भोलेनाथ को घर में बने खीर या मालपूए का भोग लगाएं, इससे भी शिव जी प्रसन्न होते है। यदि यह संभव न हो तो शिव जी को शकर का भोग अवश्य ही चढ़ाएं।
5. हरियाली तीज के दिन सायंकाल के समय शिव मंदिर में गाय के शुद्ध घी का एक दीपक लगाएं, जिसमें रुई की बत्ती जगह लाल रंग के धागे की बत्ती बनाकर, उसमें थोड़ी मात्रा में केसर डालें यह दीया शिवजी को अर्पित करके उनसे धन प्राप्ति की कामना करें। आपकी इच्छा अवश्य पूर्ण होगी।
7. हरियाली तीज के योग में शिव जी की पूजा-अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। अत: इस दिन शिव मंदिर में जाकर पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव जी का पंचामृत से अभिषेक तथा पूजन करें, धन पाने की चाह निश्चित ही पूरी होगी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।