Telangana Election : गदर की बेटी वेनेला बोलीं- निर्वाचित हुई तो लोगों के दरवाजे पर हाजिर रहूंगी...
बुधवार, 8 नवंबर 2023 (20:40 IST)
Telangana Assembly Elections 2023 : प्रसिद्ध क्रांतिकारी कवि एवं गायक गुम्मडी विट्ठल राव 'गदर' की 43 वर्षीय बेटी जीवी वेनेला 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान में खास शैली का इस्तेमाल कर रही हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान वह कहती हैं, सभी गुलाम जाग जाओ। जीवन गुलाम बनाने के लिए नहीं। भीख मांगने से भूख नहीं मिटेगी। जो हमारा है उसे पाने के लिए मतपत्र का इस्तेमाल करें। व्यवसाय प्रबंधन में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर चुकीं वेनेला का सिकंदराबाद छावनी निर्वाचन क्षेत्र (एससी आरक्षित) में पूर्व बीआरएस विधायक दिवंगत जी. सायन्ना की बेटी जी. लस्या नंदिता के साथ मुकाबला है।
गदर का इस साल अगस्त में निधन हो गया था, जबकि सायन्ना का निधन फरवरी में हुआ था। वेनेला ने बताया कि यहां कांग्रेस के शीर्ष नेताओं-सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने गदर परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर प्रचार के दौरान कहा, मैं सभी लोगों से कह रही हूं कि अगर मैं चुनी गई तो एक विधायक आपके दरवाजे पर होगा। यह कैसे किया जा सकता है? हमारे पास आठ वार्ड और एक प्रभाग है (हर महीने सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक मैं एक वार्ड में स्थित एमएलए वार्ड के कमरे में रुकूंगी, मैं लोगों के दरवाजे पर हाजिर रहूंगी) उन्हें कहीं और विधायक कार्यालय में आने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
दिलचस्प बात यह है कि वह एक कंधे पर कांग्रेस का तिरंगा दुपट्टा और दूसरे कंधे पर गदर का ट्रेडमार्क कही जाने वाली काली शॉल पहनकर प्रचार करती हैं, जबकि पृष्ठभूमि में उनके पिता के गाने बज रहे होते हैं।
वहीं साक्षात्कार में नंदिता (36) ने कहा कि उन्होंने कभी भी वेनेला को चुनाव क्षेत्र में खतरा नहीं माना है। उन्होंने कहा, हर कोई मेरे पिता द्वारा किए गए अच्छे काम को जानता है जो निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार चुने गए थे। मेरे पिता ने निर्वाचन क्षेत्र में 80 प्रतिशत आवश्यक कार्य पूरे कर दिए। मैं निश्चित रूप से सभी लंबित कार्यों को पूरा करूंगी।
नंदिता ने कहा कि बीआरएस की सरकारी योजनाओं के अनेक लोग लाभार्थी हैं, जो उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour