Telangana New CM: पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद कांग्रेस खाली तेलंगाना में ही जीत सकी है। अब उसकी पार्टी के रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। वे 7 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं। उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। हैदराबाद में सीएलपी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और सीएम नियुक्त करने का अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया है। जल्दी ही सीएम के नाम का ऐलान भी किया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना विधायक दल के नए CLP के रूप में रेवंत रेड्डी के साथ जाने का फैसला किया है। तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को होगा।