Exit Poll : तेलंगाना में फिर बन सकती है टीआरएस की सरकार

Webdunia
शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (19:49 IST)
नई दिल्ली। तेलंगाना में एक बार फिर के. चंद्रशेखर राव की मुख्‍यमंत्री के रूप में वापसी हो सकती है। एक्जिट पोल के रुझान तो कम से कम इसी ओर इशारा कर रहे हैं।
 
तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस बहुमत के करीब पहुंचती हुई दिख रही है। न्यूज नेशन के पोल में तेलंगाना में टीआरएस को 55, कांग्रेस को 53, बीजेपी को 3 और अन्य को 8 सीटें मिल सकती हैं। टाइम्स नाउ के मुताबिक टीआरएस 66, कांग्रेस 37, भाजपा 7 और अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं। 
 
वहीं, एक्सिस माय इंडिया के पोल में तेलंगाना में टीआरएस को एकतरफा बहुमत मिलता दिख रहा है। यहां टीआरएस को 85, कांग्रेस को 27, बीजेपी को 2 और अन्य को 5 सीटें मिल सकती हैं। जन की बात के मुताबिक टीआरएस को 50 से 65 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस 38 से 52, जबकि भाजपा 4 से 7 मिल सकती हैं। अन्य दल 8 से 14 सीटें हासिल कर सकते हैं। 
 
सी वोटर के पोल के मुताबिक टीआरएस और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है। यहां टीआरएस को 54, कांग्रेस 53, भाजपा 3 और अन्य को 7 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज एक्स-नेता के मुताबिक टीआरएस 57, कांग्रेस 46, भाजपा 6 और अन्य को 10 सीटें मिल सकती हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख