जी टीवी पर 18 जून से शुरू हुआ ऎतिहासिक धारावाहिक ‘जोधा अकबर’, एक मुगल शहंशाह और राजपूत राजकुमारी की शाही प्रेम कहानी पर आधारित है। शानदार सेट्स, ऎतिहासिक भव्यता और चुनिंदा कलाकारों के साथ यह धारावाहिक, जोधा - अकबर के दौर को पूरी विश्वसनीयता और विस्तार से पेश कर रहा है। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा शो की स्क्रीप्ट को गहन शोध के बाद तैयार किया गया है। सुनने में आया है कि इसकी पूरी टीम ने हर किरदार के अलग - अलग लुक्स पर रिसर्च करने के लिए जयपुर और जोधपुर की यात्राएं की हैं।
PR PR |
PR PR |
PR PR |
PR PR |