बिग बॉस 10... कबीर बेदी-राधे मां-शाइनी-सुनील सहित 10 नाम हुए लीक

लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' का सीजन 10 कुछ दिनों में शुरू होने जा रहा है। शो के होस्ट सलमान खान को लेकर बनाया गया प्रोमो भी रिलीज हो चुका है। इस बार सेलिब्रिटीज़ के साथ कुछ आम आदमी भी नजर आएंगे। सीजन 10 के लिए ऑडिशन चल रहे हैं। नए चेहरों के लिए पहले राउंड के लिए ऑडिशन वीडियो के माध्यम से लिए गए। पूरे भारत से लोगों ने अपने वीडियो कलर्स टीवी की वेबसाइट पर अपलोड किए। चुने हुए लोगों को फ़ोन भी आ गए और दुसरे राउंड के ऑडिशन भी चुपचाप हो गए। 10 नाम लीक हो चुके हैं। 
कबीर बेदी : कबीर बेदी छोटे और बड़े परदे पर काम कर चुके हैं। हाल ही में वे 'मोहेंजो दारो' नामक फिल्म में नजर आएं। कबीर ने चार शादियाँ की है। 
 
शाइनी आहूजा : गैंगस्टर, लाइफ इन ए मेट्रो, भूल भुलैया जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके शाइनी आहूजा पर 2009 में अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार का आरोप लगा था जिस वजह से इनका नाम काफी चर्चा में रहा। 
 
सना सईद : 22 सितम्बर 1988 में जन्मी सना की पहली फिल्म बतौर बाल-कलाकार ‘कुछ कुछ होता है’थी। कुछ टीवी धारावाहिक और फिल्मों में वे नजर आईं। 
 
राज महाजन : राज महाजन संगीतकार, गीतकार, कवि, एक्टर, गायक और टीवी होस्ट  हैं। छोटे परदे पर इनका टॉक-शो ‘म्युज़िक मस्ती विद राज महाजन’ आया करता था। राज शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी से अलगाव के कारण अपने परिवार से अलग रहते हैं।
 
राहुल राज सिंह : प्रोडूसर और एक्टर राहुल का जन्म जमशेदपुर में हुआ। इनका नाम टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की मौत के बाद चर्चा में आया। 
 
सुनील ग्रोवर : कपिल शर्मा के शो से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर को 'गुत्थी' के किरदार में अपार लोकप्रियता हासिल हुई। बेहतरीन कॉमेडियन सुनील कुछ फिल्में भी कर चुके हैं। 
 
नक्षत्र बागवे : 11 दिसम्बर, 1990 को जन्मे नक्षत्र एक्टर, डायरेक्टर, फिल्मकार और गे-राईट एक्टिविस्ट हैं। समलैंगिक मुद्दे पर फिल्में बनाकर चर्चा में रह चुके नक्षत्र फिल्म ‘हार्ट्स’ में बतौर लीड एक्टर काम कर चुके हैं। 
 
अरमान जैन : अरमान जैन बॉलीवुड की मशहूर कपूर फैमिली से हैं। वे रीमा कपूर के बेटे हैं। वे एक फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ कर चुके हैं। 
 
गुरमीत राम रहीम : डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक और उपदेशक बाबा गुरमीत राम रहीम फिल्म और गानों में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। 
 
राधे माँ : राधे माँ उर्फ़ सुखविंदर कौर पंजाब से हैं और विवादों में रह चुकी हैं। राधे मां के कई भक्त हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें