निया शर्मा सहित ये पांच सेलिब्रिटी 'बिग बॉस 11' में आ सकते हैं नजर

- मेघा वर्मा 
 
बिग बॉस कलर्स चैनल का अभी तक का सबसे ज्यादा लोकप्रिय रियलिटी शो है। पिछले दस वर्षों में इसने खूब प्रसिद्धि पाई है। अब तक बिग बॉस के 10 सीजन हो चुके हैं और दसवें सीजन के विनर दिल्ली के मानवीर गुर्जर रहे थे जो आम आदमी वर्ग से आए थे। ग्यारहवें सीजन की तैयारियाँ भी खूब जोर-शोर से चालू है।  गत वर्ष आम आदमी भी बिग बॉस का हिस्सा रहा था। अबकी बार भी बिग बॉस में में सेलेब्रिटी चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे भी होंगे, यानी कि आम लोगों को इस बार भी बिग बॉस के घर में आने का मौका मिलेगा। टीवी के सूत्रों से मालूम हुआ है कि बिग बॉस 11 के प्रोमो के शूट की प्लानिंग भी आरम्भ हो गई है। बिग बॉस-11 अक्टूबर माह में ब्रॉडकास्ट होना शुरू होने लगेगा। 
 
सूत्रों के अनुसार सेलेब्रिटी कैटेगरी में कुछ चेहरों के नाम लीक होकर सामने आए हैं जोकि निया शर्मा, राज महाजन, कबीर बेदी, धिन्चक पूजा और गीता फोगाट है और जो आपको बिग बॉस के घर में दिख सकते हैं. चलिए मालूम करते हैं इनके और इनकी ज़िन्दगी के बारे में :
निया शर्मा 
एशिया की तीसरे नंबर की सेक्सी महिला का खिताब प्राप्त करने वाली निया शर्मा का जन्म 17 सितम्बर 1990 को हुआ था।  निया शर्मा काफी बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस हैं। एशिया की सेक्सिएस्ट महिला का खि‍ताब पाने के बाद निया ने हॉट फोटो शूट भी कराया था। निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रा-लेस फोटो भी शेयर किया था। विक्रम भट्ट की वेब सीरिज 'ट्विस्टेड' में निया शर्मा ने बेहद बोल्ड सीन किए हैं। इसमें वे अपनी फीमेल को-स्टार के साथ लिप-लॉक करने के कारण बहुत चर्चा में रह चुकी हैं। ‘जमाई राजा’ में रोशनी के नाम से मशहूर और ‘एक हजारों में मेरी बहना’ है नामक टीवी सीरियल से निया शर्मा ने अपने करियर शुरू किया था। जब हॉट निया शर्मा बिग बॉस में होंगी तो पक्का है कि बिग-बॉस के घर का वातावरण भी हॉट ही रहेगा। 
 
राज महाजन
राज का नाम भी पिछले साल टीवी और न्यूज़ मीडिया में बिग बॉस में आने को लेकर काफी चर्चित रहा था। 21 अक्टूबर, 1977 को दिल्ली में जन्मे राज महाजन संगीतकार, गीतकार, कवि, एक्टर, गायक और टीवी होस्ट हैं। छोटे परदे पर इनका टॉक-शो ‘म्युज़िक मस्ती विद राज महाजन’ आया करता था। लाभ जंजुआ का अपनी मृत्यु से पहले टीवी होस्ट राज के साथ इंटरव्यू काफी चर्चा बटोर चुका है। इसके अलावा, आजकल राज महाजन का दो लेस्बियन लड़कियों के स्टोरी पर आधारित ‘यारा वे’ बहुत ही चर्चित हो रहा है, जिसका अगला सीक्वल भी राज महाजन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले चार सालों में संगीतकार के तौर पर 150 से भी ज्यादा म्यूजिक वीडियो निकाल चुके हैं। 
 
कबीर बेदी 
16 जनवरी, 1946 को मुंबई में जन्में कबीर बेदी बिग-बॉस में आने वाले सबसे ज्यादा उम्र के कलाकार होंगे। उन्होंने फिल्मों, थिएटर और टीवी की दुनिया में काफी काम किया है, वह 1970 के दशक के मशहूर कलाकारों में से हैं। कबीर ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने आकर्षक व्यक्तित्व से कई महिलाओं को अपनी ओर खींचा, इसके चलते उनके कई लव-अफेयर भी विवादों में रहे हैं। कबीर हॉलीवुड में भी जलवा दिखा चुके हैं।  कबीर ने चार शादियाँ की है और इनके तीन बच्चे हुए। खास बात यह कि कबीर की चौथी पत्नी परवीन (उम्र करीब 40 साल) उनकी बेटी पूजा बेदी से भी 4 साल छोटी हैं।  आयु का 70वां पड़ाव पूरा कर चुके कबीर का कहना हैं कि वह अपनी करीबी मित्र परवीन दोसांज के साथ शादी रचाकर खुश हैं और उनका यह भी कहना है कि यह उनकी अंतिम शादी है और इस उम्र में वो फिर बाप बनना चाहते हैं। 
 
धिन्चक पूजा 
बेतुके गाने गाकर मशहूर होने वाली धिन्चक पूजा का जन्म दिल्ली में 1990 में हुआ। ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’, ‘दारू दारु’, ‘मेरा पिंक स्कूटर’ और ‘स्वाग वाली टोपी’ बेहद पॉपुलर हुए। धिन्चक पूजा सोशल मीडिया की सेलेब्रिटी बन गई। धिन्चक पूजा की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी खिंचाई भी की जाती है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका कहना है कि जो प्रसिद्ध व्यक्ति होता है, उसे शुरुआत में ऐसी परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं। 
 
गीता फोगाट
गीता फोगट का जन्म हरियाणा में 15 दिसम्बर 1988 में हुआ। उनके पिता महावीर सिंह फोगाट हरियाणा के मशहूर पहलवान रह चुके हैं जबकि गीता अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान है। गीता के कुश्ती करियर पर आधारित आमिर खान ने दंगल फिल्म बना डाली, जिसके बाद गीता का नाम चारों ओर फ़ैल गया. गौरतलब है, पहलवान गीता फोगाट के बिग बॉस के घर में आने पर बिग बॉस के बाकी मेहमान गीता से पंगा लेने से बचेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें