बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारो अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान के छोटे पर्दे पर छाने के बाद अब अभिनेता अभय देओल भी छोटे पर्दे का रुख कर रहे हैं। अभय जी टीवी के रिएलिटी कार्यक्रम 'कनेक्टेड हम तुम' की मेजबानी करते नजर आएंगे।
जल्द ही जी टीवी पर शुरू होने वाले रिएलिटी शो 'कनेक्टेड हम तुम' में होस्ट के तौर पर दिखाई देने वाले 27 साल के एक्टर अभय देओल का कहना है कि 'मेरा टीवी पर आने का कोई प्लान ही नहीं था, इसलिए यहां लेट आने जैसा सवाल ही नहीं बनता। बस मुझे शो पसंद आया, तो मैंने इसके लिए हां बोल दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी कोई रिएलिटी शो भी करूंगा और टीवी पर कोई शो होस्ट करूंगा।'
अभय ने कहा कि यहां सवाल समय का नहीं है, सवाल सब्जेक्ट और प्रोजेक्ट का है। जब मुझे एक अच्छा प्रोजेक्ट मिला, तो मैंने हां कह दिया। अभय जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' में नजर आएंगे जिसमें सोनम कपूर और दक्षिण के फिल्म स्टार धनुष उनके सह-कलाकार हैं।
सूत्रों के अनुसार यह रिएलिटी शो एक ऐसा शो होगा जिसमें अलग-अलग जगह से संबंध रखने वालीं छह महिलाएं होंगी, जिन्हें कैमरा लगातार फॉलो करेगा।