नए अंदाज में ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’

PR
सब चैनल पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ को अब नया लुक देने का फैसला किया गया है। टोनी और दीया सिंह के इस धारावाहिक ने दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता लंबे समय से कायम कर रखी है।

हर्ष राणे, सौरव चक्रवर्ती, मोहित डागा, दीया चोपड़ा, शिखा सिंह और स्वाति तलदार के रूप में नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है। धारावाहिक की क्रिएटिव यूनिट का मानना है कि इन नए कलाकारों की वजह से इसमें ताजगी आ जाएगी। नए लुक की वजह से दर्शक इसे और ज्यादा पसंद करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें