बालाजी टेलीफिल्मस के धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के एपिसोड में फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ के कलाकार रेम्प पर चहलकदमी करते नजर आएंगे।
PR
PR
फिल्म कलाकार अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए हर बार एक नया आइडिया लेकर आते हैं। आने वाली फिल्म शूटआउट एट वडाला के कलाकार जॉन अब्राहम, सोफी चौधरी और तुषार कपूर टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं के माध्यम से अपनी फिल्म का प्रचार करेंगे। इसके अंतर्गत वे शो में होने वाले फैशन शो के रेम्प पर वॉक करने वाले हैं।
ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने की चाह में फिल्म कलाकार टीवी शो को अपना माध्यम बनाते हैं। खबरों में है कि तीनों एक्टर्स ने इस विशेष दृश्य के लिए शूटिंग भी प्रारंभ कर दी है।