टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी बॉलीवुड की धक - धक गर्ल माधुरी दीक्षित के डांस से इतनी प्रभावित हैं कि उन्होंने माधुरी से डांस सिखने की इच्छा जाहिर कर दी। श्वेता को डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के नए सीजन में माधुरी द्वारा की गई डांस स्टेप्स बहुत अच्छी लगी हैं। अब उन्होंने माधुरी से डांस सीखने की इच्छा व्यक्त की है।