मानसी पारेख का पहला म्यूजिक वीडियो हुआ लांच

शो ‘इंडिया कॉलिंग’ और ‘गुलाल’ में दिखने वाली टेलीविजन अभिनेत्री मानसी पारेख ने शुक्रवार को अपना पहला म्यूजिक वीडियो लांच किया। इस म्यूजिक वीडियो में ‘सावरिया’ नाम की ठुमरी गोविंदा की मां निर्मला देवीजी ने गाई है


मानसी ने बताया कि यह बेहद खूबसूरत ठुमरी है। इसे निर्मला देवीजी और लक्ष्मी शंकर की प्रेरणा और सहायता से थोड़ा बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने इस गाने को प्रतिभाशाली संगीतकारों के साथ रिकॉर्ड किया है। यह एक क्लासिकल ठुमरी है जिसे हमने इलेक्ट्रॉनिका के रूप में ढ़ाला है।

टीवी पर काफी प्रसिद्धी प्राप्त कर चुकी मानसी मानती हैं कि यह वीडियो बनाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। उन्होंने बताया कि एक कलाकार को सेट पर तभी बुलाया जाता है जब सब कुछ तैयार हो चुका होता है। परंतु इस वीडियो को मैंने अपनी गायक दोस्त जाह्नवी श्रीमानकर के साथ प्रोड्यूस किया है जिसके लिए हमें सब कुछ खुद ही करना पड़ा।

मानसी मानती हैं कि अब देश में भी इंडिपेंडेंट म्यूजिक के लिए मार्केट बढ़ता जा रहा है। टेलीविजन चैनल एमटीवी ने स्वतंत्र म्यूजिक को समर्थन देने के लिए ‘एमटीवी रूट्स’ नाम से शो शुरू किया है। मानसी ने कहा कि मैं शो में हमेशा से अपना काम दिखाना चाहती थी और शुक्रवार को चैनल पर हमारे वीडियो का प्रीमियर हुआ। मानसी ने बताया कि स्वतंत्र म्यूजिक संस्कृति ने कलाकारों को अपनी चाहत के अनुसार प्रयोग करने की स्वतंत्रता दी है।

अभिनेत्री मानसी को दर्शकों ने आखिरी बार शो ‘हिंदुस्तान के हुनरबाज’ की एंकरिंग करते हुए देखा था। मानसी ने बताया कि यह गाना पूरी सीरिज का पहला गाना है। हम जल्द ही इसका अगला प्रयोगात्मक गाना लेकर आने वाले हैं जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें