मेघना को मिला लाइफ ओके का शो

छोटे पर्दे की अभिनेत्री मेघना मलिक के बारे में खबर थी कि उन्हें ‘झलक दिखला जा’ में प्रतियोगी बनने के लिए ऑफर दिया गया है। लेकिन अब मेघना एक नई खबर को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें ‘लाइफ ओके’ का नया शो भी ऑफर किया गया है।
PR
PR

मेघना मलिक इंडस्ट्री में इन दिनों बड़ी डिमांड में हैं। ‘कलर्स’ के शो झलक दिखला जा के अगले सीजन में प्रतियोगी बनने के प्रस्ताव के बाद अब उन्हें एक और प्रस्ताव मिला है। खबर है कि मेघना को लाइफ ओके पर रवि ओझा के शो में काम करने का ऑफर दिया गया है। रवि के इस शो में सना शेख और किंशुक महाजन प्रमुख किरदार निभाने वाले हैं।

मेघना ने कहा कि मुझे झलक और लाइफ ओके के धारावाहिक के लिए संपर्क किया गया है। परंतु अभी मेरी दोनों ही तरफ बात चल रही है।

बताया जा रहा है कि पहले चैनल इस रोल के लिए काम्या पंजाबी और मेघना मलिक के बीच उलझन में था। अंत में यह ऑफर मेघना की झोली में आ गिरा। शुरूआत में मेघना इस ऑफर पर विचार कर रही थीं परंतु, अब उन्होंने शो के लिए हां कर दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें