लोगों को मेहमान बनाने वाले कपिल शर्मा खुद बनेंगे मेहमान

अपने शो में नामचीन हस्तियों को मेहमान बनाने वाले मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा अब खुद मेहमान बनने जा रहे हैं। कपिल ने अपने 'शो कॉमेडी नाइट विद कपिल' और 'कपिल शर्मा शो' में कई हस्तियों को मेहमान बनाया है। कपिल अब खुद मेहमान बनने जा रहे हैं। 


 
करण जौहर का चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' का पांचवा सीजन काफी सुर्खियों में है। कपिल अब इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं। कपिल को इस शो में आने वाले के लिए करण ने बाकायदा उन्हें आमंत्रण पत्र के साथ कुछ उपहार भी भेजे हैं। कपिल ने इन उपहारों और आमंत्रण पत्र को सोशल साइट पर साझा किया है। इस गिफ्ट हैंपर में चॉकलेट, गिफ्ट वाउचर, कुकीज और साथ में एक शैंपेन की बोतल दिख रही हैं।
 
कपिल ने इस शो में बुलाए जाने पर खुशी जाहिर की है। कपिल ने ट्विटर पर लिखा है, "आपके प्यारे शो 'कॉफी विद करण' में मुझे बुलाने के लिए धन्यवाद करण जौहर सर और इतने सारे शानदार उपहारों के लिए भी आपका धन्यवाद।"(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें