श्वेता तिवारी की शादी का जश्न मनाएंगे एक्स हसबैंड राजा चौधरी
श्वेता तिवारी की दूसरी शादी को उनके पूर्व पति राजा चौधरी ने स्वीकार करने में ही भलाई समझी है और अब वे इस शादी का जश्न मनाने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को एक नाइट क्लब में वे पार्टी दे रहे हैं।
PR
खास बात तो ये है कि इसमें श्वेता और उनके वर्तमान पति अभिनव कोहली को भी उन्होंने आमंत्रित किया है। वैसे राजा के मारपीट के रिकॉर्ड को देखते हुए श्वेता शायद ही इस पार्टी मंा जाने का मन बनाए।
संभव है कि इस पार्टी को देकर राजा दुनिया को यह बताने की कोशिश कर रहे हों कि वे बहुत खुश हैं और श्वेता की शादी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
राजा ने श्वेता से जब शादी की थी, तब श्वेता की उम्र मात्र 18 वर्ष थी। शादी के बाद एक बेटी का जन्म हुआ, लेकिन दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई। श्वेता ने तलाक ले लिया, हालांकि राजा ने श्वेता को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानी।