‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में गुंजन करेगी रचना की मदद
जी टीवी के धारावाहिक ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ के आने वाले एपिसोड्स में रचना और गुंजन की जिंदगी में बेहद ही उतार चढ़ाव आने वाले हैं। जहां रचना की जिदंगी में एक दुर्घटना होने वाली हैं वहीं गुंजन अपनी बहन के लिए रक्षक की तरह सामने आती है। चलिए हम आपको बताते हैं कि इस धारावाहिक में आगे क्या होने वाला है।
जैसा कि आप फिलहाल धारावाहिक में देख रहे हैं कि रचना निर्णय लेती है कि वह अब अपने पैरो पर खड़ी होगी इसलिए वह अपना खुद का डिजाइनर कपड़ो और बैग्स का बिजनेस करती है। इस बिजनेस में उसका साथ देता है उसका बॉयफ्रेंड विहान। अपने बिजनेस के साथ ही रचना अपने पिता की साड़ियों की दुकान भी संभालती है। इसी बीच रचना को अपने डिजाइन किए हुए बैग्स की प्रदर्शनी लगाने का मौका मिलता है।
परंतु प्रदर्शनी लगाने के पहले ही मुसीबतें उनका दामन थाम लेती है। प्रदर्शनी के कुछ दिन पहले ही मूसलाधार बारिश की वजह से उनका सारा सामान गीला हो जाता है। जिससे विहान और रचना मुश्किल में पड़ जाते हैं। ऐसे में रचना की बहन गुंजन मदद के लिए सामने आती है। और भाग्यवश सबकुछ ठीक हो जाता है।
वहीं दूसरी और गुंजन की जिंदगी भी कुछ ठीक नहीं चलती है क्योंकि उसके पति मंयक की मां सीमा को गुंजन का फिर से कॉलेज जाना पसंद नहीं आता है। फिर भी गुंजन जैसे-तैसे उनको मना लेती है।
जब धारावाहिक की अभिनेत्री महिमा से बात की गई तो उनका कहना था कि पहली बार रचना ने खुद कुछ करने की सोची है। वो और विहान मिलकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे।
कुछ इसी तरह की और दिलचस्प कहानियों को जानने के लिए देखते रहिए धारावाहिक ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ सिर्फ जी टीवी पर।