जसलीन ने बहुत रोते हुए ऐसा करने से मना कर दिया। इस इंकार के चलते अनूप और जसलीन शो से बाहर निकलने के लिए नॉमिनेट हो गए। इस टॉस्क के दौरान ही अनूप को कहते हुए सुना गया, जसलीन कपड़ों के लिए इतना प्यार, निश्चिततौर पर अनूप जसलीन के इस व्यवहार से अचंभित है। जसलीन ने दिखा दिया कि उनके लिए कपड़ों और मेकअप अनूप से भी बढ़कर हैं।
अनूप ने कहा कि जसलीन ने बाल, कपड़ों और मेकअप को लेकर ज्यादा प्यार दिखाया है और इसलिए उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने का मन बना लिया है। अब वे अकेले हैं। इस तरह हाल ही सोशल मीडिया पर छाई यह जोड़ी देखते ही देखते टूट भी गई।