लेकिन इस बात को खारिज करते हुए अंचित ने सीधे ट्वीट करते हुए इस अफवाह को शांत किया। अंचित ने लिखा कि हाय... मुझसे बहुत से सवाल किए जा रहे हैं 'बिग बॉस' सीजन 11 को लेकर, लेकिन मुझे सबको एक ही बार में सिर्फ यह बताना है कि मुझे इस साल 'बिग बॉस' के लिए कोई ऑफर तक नहीं आया है।
अंचित कौर को इस इंडस्ट्री में 2 दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है। उन्होंने 'बनेगी अपनी बात', 'स्वाभिमान', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'धड़कन' और 'कहानी घर-घर की' जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में काम किया है।