यहां बात हो रही है बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट स्वामी ओम की। ओम स्वामी सीजन 10 के कंटेस्टेंट थे। इनका कहना है कि शिल्पा उनकी धर्मपुत्री हैं। शिल्पा बिग बॉस में जाना नहीं चाहती थीं, लेकिन वे स्वामी ओम के कहने पर वहां गईं। स्वामी ओम ने सलमान खान का भी नाम लेकर कहा कि उन्होंने ही सलमान से शिल्पा को जीतने की सिफारिश भी की थी।
स्वामी ओम ने बिग बॉस के 10वें सीजन में जाकर अपनी नेगेटिव पहचान बनाई। स्वामी ओम का कहना है कि शिल्पा के भाई आशुतोष शिंदे ने स्वामी ओम की मदद ली थी ताकि वे शिल्पा को बिग बॉस में जाने के लिए मना सकें। अब क्या सच है, क्या गलत? यह तो नहीं पता, लेकिन शिल्पा के फैंस को उनका शो जीतना बहुत अच्छा लग रहा है।