बिग बॉस में हाल ही के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों या दोस्तों से मिलने का मौका मिला। शिल्पा की मम्मी, पुनीश के पापा, अर्शी के पापा और कई लोग आए। ऐसे में एंट्री ली हिना खान के बॉयफ्रेंड ने। बिग बॉस की एक शर्त थी कि किसी के आने से पहले सभी लोग फ्रीज़ हो जाएं। जैसे ही हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने एंट्री ली और हिना ने उन्हें देखा, बिग बॉस ने सभी को फ्रीज़ होने का ऑर्डर दे दिया।
लोगों ने ट्विटर पर इसकी वीडियो देखते हुए कमेंट किया कि हिना को इस परफॉर्मेंस के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए। एक कमेंट में तो यह कहा गया कि अरिजीत सिंह की आवाज़ में भी इतने इमोशन नहीं रहते, मतलब इतना ओवररिएक्टिंग। एक ट्रोलर ने लिखा कि रॉकी वहां ग्लिस्रीन की बॉटल लेके गए थे। इस तरह के कई कमेंट्स कर लोगों ने हिना का मज़ाक बनाया।