टीवी धारावाहिक 'बेगुसराय' के सेट पर कुछ ठीक नहीं चल रहा है। महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली श्वेता तिवारी और मेकर्स के बीच जम कर पंगा चल रहा है।
श्वेता से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उन्हें फीस नहीं चुकाई जा रही है। देर तक काम करवाया जा रहा है। स्क्रिप्ट में लगातार बदलावा किया जा रहा है। इसको लेकर श्वेता नाराज है।
दूसरी ओर धारावाहिक के मेकर्स से जुड़े लोगों का कहना है कि श्वेता आए दिन नखरे दिखा रही हैं और शूटिंग में सहयोग नहीं दे रही है।
मामला तब बिगड़ा जब शो के निर्माता बदल गए। तभी से श्वेता को समस्या आने लगी।