दबाव में हैं कपिल शर्मा: सुमोना

Webdunia
'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी बनी सुमोना चक्रवर्ती शो की शुरुआत से ही कपिल शर्मा हर स्थिति में उनके साथ रही हैं। हाल ही में सुमोना ने कपिल शर्मा की तबियत और मेंटल प्रेशर के बारे में बताया। 
 
सुमोना ने कहा कि कपिल की तबियत बिलकुल ठीक नहीं है और इसके साथ ही कपिल शर्मा शो के टीआरपी रेट को बढ़ाने के लिए कपिल मेंटली भी बहुत प्रेशर में हैं। हम सबकी ज़िन्दगी में तबियत को लेकर उतार चढाव आते रहते है। कभी कभी ऐसा भी होता है कि हम बीमार भी नहीं हो सकते पर हमारा शरीर हमारा साथ नहीं देता है, तो ठीक है ना। ऐसा नहीं है कि कपिल ने किसी को इंतज़ार कराया हो और सभी समझते है अगर कोई बीमार हो तो।  
 
सभी को पता है कि कुछ समय पहले कपिल बहुत बीमार थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, जिसकी वजह से उन्हें शो में 'मुबारकां' और 'जब हैरी मेट सेजल' के शूट रोकने पड़े थे।
अगला लेख