जी एंटरप्राइजेज लि. (जील) के अंतरराष्ट्रीय प्रसारण कारोबार प्रभाग के मुख्य अधिशासी अधिकारी अमित गोयल ने कहा कि पहले शुरू किए गए जी वर्ल्ड और जी मैजिक को वहां दर्शकों ने खूब पसंद किया है। 2015 में वहां जाने के बाद से हमारी दर्शक संख्या 3 गुना बढ़ी है।