अक्षय का ‘फियर फेक्टर’

शाहरुख और सलमान के बाद अक्षय कुमार भी टेलीविजन से जुड़ गए हैं। वे ‘फियर फेक्टर’ नामक शो का संचालन करेंगे। इस शो का पूर्व में संचालन मुकुल देव करते थे। इस शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को कई खतरनाक स्टंट करना पड़ते हैं।

इस शो का आकर्षण बढ़ाने के लिए इस शो के निर्माता ने प्रतियोगियों के रूप में बॉलीवुड की कुछ नायिकाओं से बात की थी। इनमें नेहा धूपिया, सेलिना जेटली और आयशा टाकिया प्रमुख हैं।

सभी नायिकाओं ने इस शो में भाग लेने से इंकार कर दिया है। वे खतरनाक स्टंट तो करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें इस शो में भाग लेने के लिए बेहद कम राशि दी जा रही थी। वे जितनी राशि चाहती है उतनी राशि निर्माता नहीं देना चाहता। शायद अक्षय को ही अब कुछ करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें