धारावाहिक ‘कहानी घर-घर की’ से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाले अभिनेता अली हसन को उस समय दर्शकों ने नकारात्मक किरदार में बेहद ही पसंद किया था। अब खबर है कि जल्द ही दर्शकों के यह चहेते अभिनेता बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। जिसमें वे मुख्य भूमिका में होंगे।
गौरतलब है कि कई धारावाहिकों में काम करने के बाद अली काफी समय तक छोटे पर्दे से दूरी बनाए हुए थे। अब उन्होंने अपनी मौजूदगी सोनी चैनल के सबसे लोकप्रिय शो ‘सीआईडी’ की जरिए दर्ज करवाई है। अली का यह एपिसोड हाल ही में टेलीकास्ट हुआ है।
सूत्रों के अनुसार टेलीकास्ट हुए एपिसोड के बाद अली को उनके हजारों प्रशंसकों की ओर से मैसेज आए। जिसमें वे सभी अली के कमबैक से बेहद ही खुश नजर आ रहे थे। उनके सभी प्रशंसक चाहते हैं कि अली इसी तरह टीवी पर दिखते रहें। अपने प्रशंसको के इस प्यार से अली बेहद ही अभिभूत हैं। खबर है कि जल्द ही अली बड़े पर्दे पर भी नजर आ सकते हैं।