छोटे उस्तादों के बीच सलमान अंकल

PR
सलमान खान का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि वे जहाँ जाते हैं छा जाते हैं। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘छोटे उस्ताद’ में भी सलमान गए और छा गए। इस कार्यक्रम का प्रसारण 8 मार्च को होगा।

सलमान अंकल को अपने बीच पाकर छोटे उस्तादों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। अन्वेषा, ऐश्वर्या, व्योम और प्रकृति के बीच मुकाबला है। सलमान इनके पक्के दोस्त बन गए हैं।

PR
उन्होंने इस बात का खयाल रखा कि जज उन छोटे बच्चों के परफार्मेंस पर खराब टिप्पणियाँ नहीं करें। अलबत्ता उन्होंने जजों की टाँग जरूर खीचीं।

अन्वेषा और ऐश्वर्या द्वारा गाए गीत सुनने के बाद उन्होंने श्रेया की ओर देखकर कहा कि ‘आपको सुनकर आपकी दीदी (श्रेया) डर गई होंगी।‘ कुणाल को देखकर उन्होंने कहा कि ये बच्चें कहीं तुमसे आगे न निकल जाएँ।

जब सलमान को मालूम हुआ कि प्रीतम ने ऐश्वर्या और अन्वेषा को फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न’ में गाने का अवसर दिया है तो वे ये कहने से नहीं चूके कि वे अपनी फीस ज्यादा से ज्यादा लें और ब्रेक देने वाले को ज्यादा फायदा नहीं उठाने दें।

माहौल तब भावुक हो गया जब कैंसर से ग्रस्त कुछ मरीज सलमान से मिलने आ पहुँचे। उनकी दर्द भरी कथा सुनकर सलमान भावुकता में कह उठें कि वे इस बात पर विश्वास नहीं करते हैं कि भगवान मौजूद हैं।

PR
सलमान ने इन बच्चों को पाँच लाख रुपए देने का निर्णय लिया और कहा कि इन बच्चों की देखभाल का जिम्मा वे उठाएँगे। उन्होंने इस शो का दूसरा हिस्सा कैंसर से ग्रस्त चार वर्षीय बालिका सहारा को गोद में बैठाकर देखा। आप भी इन लम्हों को देखना चाहते हैं तो यह शो जरूर देखिए।