अंतरराष्ट्रीय ड्रांसर और अभिनेत्री लॉरेन गॉटलिब इन दिनों डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में प्रतियोगी के रूप में नजर आ रही हैं। लॉरेन ने शो में मौका मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टीवी लोगों से परिचित होने और जुड़ने के लिए बेहतरीन माध्यम है।
अमेरिकी मूल की लॉरेन कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने रेमो डीसूजा की हिंदी फिल्म ‘एनिबडी केन डांस’ में भी काम किया है। लॉरेन ने कहा कि मैं फिल्में छोड़कर टीवी पर ‘झलक दिखला जा’ कर रही हूं। क्योंकि मैं भारत में नई हूं और टेलीविजन पर आने से ही लोग मुझे जान पाएंगे।
मुझे उम्मीद है कि शो के माध्यम से मैं लोगों को अपनी काबिलियत दिखा पाऊंगी। मैं शो के जजेस माधुरी दीक्षित, रेमो डीसूजा और करण जौहर से अपनी तारीफ की उम्मीद करती हूं।