टीवी रिएलिटी शो ‘स्प्लीट्स विला’ के विजेता विशाल करवाल जल्द ही बॉलीवुड में दस्तक देने की तैयारी में हैं। खबर है कि विशाल मई में विक्रम भट्ट की आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
‘स्प्लीट्स विला’ जीतने के बाद विशाल करवाल को टीवी शो ‘भाग्यविधाता’ और ‘द्वारकाधीश’ में देखा गया था। स्प्लीट्स विला से ही महिलाओं का पसंदीदा स्टार बनने के बाद विशाल ने अब बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने की तैयारी कर ली है। विशाल को, विक्रम भट्ट 2008 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘1920’ के तीसरे सिक्वेल में ले रहे हैं। गौरतलब है कि 1920 की सिक्वल फिल्म ‘1920 इविल रिटर्नस’ 2012 में आ चुकी है।
अपनी फिल्म के बारे में विशाल ने बताया कि इसकी शूटिंग 2 मई से गुजरात में शुरू होने जा रही है। गुजरात में शूटिंग खत्म होने के बाद आगे की शूटिंग लंदन में की जाएगी।
खबर है कि इस फिल्म में विशाल के अपोजिट नवागत अभिनेत्री मीरा चोपड़ा को लिया जा रहा है। कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी मीरा चोपड़ा की यह पहली हिन्दी फिल्म होगी। टीनू देसाई द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली इस हॉरर फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं किया गया है।
टीवी पर अपनी पहचान बना चुके विशाल करवाल को और भी कई फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं मगर, वे एक सही फिल्म का इंतजार कर रहे थे। विशाल ने बताया कि उन्हें कई पंजाबी फिल्मों से भी ऑफर आए थे परंतु वे एक अच्छे प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना चाहते थे। विशाल ने उम्मीद जाहिर की कि विक्रम भट्ट की फिल्म बॉलीवुड में उन्हें एक अच्छी शुरूआत प्रदान करेगी।