श्वेता-अभिनव हुए एक दूजे के (देखें फोटो)

PR

32 वर्षीय श्वेता तिवारी ने तेरह जुलाई को अपने बॉयफ्रेंड अभिनव कोहली से विवाह रचा लिया। यह श्वेता का दूसरा विवाह है। इसके पहले उन्होंने राजा चौधरी से मात्र 18 वर्ष की उम्र में विवाह किया था, जो कुछ वर्षों बाद टूट गया।

PR

राजा से श्वेता को पलक नामक एक बेटी भी है। श्वेता ने विवाह के पहले पलक से भी इजाजत ली कि वे शादी करें या नहीं। पलक के हां कहने के बाद काफी सोच-विचार के बाद श्वेता ने विवाह के लिए मन बनाया।

PR

अभिनव कोहली से श्वेता का रोमांस लंबे समय से चल रहा है और आखिरकार उन्होंने इसे रिश्ते में तब्दील कर ही लिया। श्वेता, अभिनव और पलक इस शादी से बेहद खुश हैं।

PR

श्वेता की शादी में कई टीवी कलाकार उपस्थित थे। भोजुपरी ‍के फिल्मों के स्टार मनोत तिवारी भी इस अवसर पर नजर आएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें