सोनी पर फिल्मफेअर पुरस्कार

बॉलीवुड सितारों का जमघट यदि आप अपने ड्राइंग रूम में देखना चाहते हैं तो टीवी के आगे रविवार की शाम आप बेहतरीन तरीके से गुजार सकते हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रविवार 2 मार्च को शाम आठ बजे 53 वें फिल्मफेअर पुरस्कार समारोह को दिखाया जाएगा।

फिल्मफेअर पुरस्कार बेहद प्रतिष्ठित है और बॉलीवुड के कलाकार इसमें दी जाने वाली ट्राफी को अपने घर के शोकेस में देखना पसंद करते हैं।

इस वर्ष के कार्यक्रम में बॉलीवुड किंग शाहरुख और सैफ अली खान आपको हँसाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। वहीं नील नितिन मुकेश, करीना कपूर, अक्षय कुमार, हिमेश रेशमिया जैसे कई कलाकार अपना हुनर मंच पर दिखाएँगे।

अमृता अरोरा रेड कॉरपेट पर चलते हुए जॉन-बिपाशा, रितिक-सुजैन, अक्षय-ट्विंकल, ऋषि-नीतू, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, गौरी खान, विद्या बालन जैसे कई कलाकारों से बातचीत करेंगी।

उम्मीद है कि आप अपने चहेतों सितारों को देखने का अवसर हाथ से नहीं जाने देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें