तुम्हारी याद कभी आसरा थी

तुम्हारी याद सरे शब जब भी आती है,
मेरे सुकूँ मेरी तन्हाइयों को खाती है।
तुम्हारी याद कभी आसरा थी जीने का,
तुम्हारी याद से अब रूह काँप जाती है - तलहा 'ताबिश'

वेबदुनिया पर पढ़ें