बरसात का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में कई लोग पहाड़ों में सैर का आनंद लेने के लिए उत्तराखंड जाना पसंद करते हैं। वहां के ऊंचे ऊंचे पहाड़, वादियां, हरे भरे जंगल, घाट जैसी कई चीज देखने लायक होती है। उत्तराखंड में घूमने की कई सारी जगह है, जहां पर लोग अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।
उत्तराखंड में ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग, राफ्टिंग के साथ साथ आप कई सारे मंदिरों में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। अगर आप भी उत्तराखंड की ट्रिप पर जाने का सोच रहे हैं तो अब आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा।
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला
लोग घूमने की पैकिंग करते समय मेडिकल बॉक्स, मौसम के हिसाब के कपड़े, मेकअप किट जैसी चीजें रखते हैं। लेकिन आगर आप उत्तराखंड घूमने जा रहे हैं तो आपको जाने से पहले अपनी कार में एक डस्टबिन या कूड़े की थैली रखना होगी।
उत्तराखंड की सरकार ने यह फैसला राज्य के पर्यावरण और वेस्ट मेनेजमेंट की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लिया है, जिसमें उत्तराखंड आने वाले हर एक पर्यटक और श्रद्धालु को अपने वाहन में एक कचरे का डिब्बा रखना होगा।
राज्य की सुंदरता को बनाए रखना
इस फैसले के बाद अब स्वच्छता अभियान के तहत कोई भी यात्री सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकता है। जानकारी के मुताबिक अगर कोई पर्यटक या फिर कोई वाहन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने यह नियम इसलिए लागू किया है, ताकि लोग राज्य की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखें।
ट्रिप कार्ड
क्योंकि जब से चारधाम मंदिर के पट खुले हैं, तब से अधिकतर श्रद्धालु दर्शन करने की जल्दबाजी में स्वच्छता का ध्यान नहीं रख पा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी करने से पहले उस कार में डस्टबिन या कचरा बैग है या नहीं यह सुनिश्चित किया जाएगा। उसके बाद ही ट्रिप कार्ड दिया जाएगा।
यात्रा कार्ड आपको ऑनलाइन और राज्य के प्रवेश बिंदु दोनों ही जगह पर मिल जायेगा। इसके लिए सभी गाड़ी के मालिकों को वैध आर.सी., बीमा पेपर, फिटनेस प्रमाण-पत्र, प्रदूषण प्रमाण-पत्र और वैध परमिट दिखाना होगा। जानकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया से सभी यात्रियों को कचरा फेंकने से रोकने में मदद मिलेगी।
गाड़ी में कचरा बैग रखना अनिवार्य
अगर आप भी उत्तराखंड या चार धाम की यात्रा के लिए घर से निकल रहे हैं, तो अपने बैग में कचरा बैग जरूर रखें या फिर जिस गाड़ी से आप आ रहे हैं, उस गाड़ी में डस्टबिन रखना बहुत जरूरी है। यह अवैध कचरा डंपिंग को रोकने के लिए नियम शुरू किया है। इन सभी बातों का ध्यान रखें उसके बाद ही उत्तराखंड की यात्रा के लिए निकले।