महाकाल मंदिर के पुरोहित समेत 6 निलंबित, FIR दर्ज, जा‍निए मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (21:53 IST)
Ujjain MP News : उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करने पर गुरुवार शाम को मंदिर के एक पुरोहित समेत 6 लोगों को निलंबित किया गया है। आरोपियों ने उत्‍तर प्रदेश और गुजरात के 10 श्रद्धालुओं से दर्शन के नाम पर पैसे लिए थे। भक्तों के बयान के बाद महाकाल थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुरोहित अजय शर्मा, पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट, नंदी मंडपम के सुरक्षाकर्मी विकास, संदीप, करण और कन्हैया को निलंबित कर दिया गया है।
 
खबरों के अनुसार, कलेक्टर नीरजकुमार सिंह रोजाना की तरह गुरुवार सुबह जब दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे तो कुछ श्रद्धालुओं से उन्होंने पूछा कि आप लोग यहां पर कैसे बैठे हैं, तो श्रद्धालुओं ने जवाब दिया कि उन्हें पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट, अजय उर्फ पप्पू शर्मा एवं कुणाल शर्मा ने प्रति व्यक्ति 1100 रुपए लेकर यहां बैठाया है। 
ALSO READ: सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन
श्रद्धालुओं ने कहा कि रुपए लेकर उन्हें कहा गया है कि वे भगवान महाकाल को जल अर्पित करवाएंगे। ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश और गुजरात से आए थे। बाद में कलेक्टर ने मोबाइल पर कुछ निर्देश दिए। थोड़ी ही देर में एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम एलएन गर्ग, तहसीलदार, महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ आदि मौके पर पहुंच गए। 
ALSO READ: इंदौर-उज्जैन में क्रिकेट सटोरियों के ठिकानों पर ED के छापे, 8 करोड़ की राशि फ्रीज, वेबसाइट से हो रहा था ऑपरेट
सभी श्रद्धालुओं को महाकाल थाने भिजवाया गया ताकि वे संबंधित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकें, क्‍योंकि यह ठगी का मामला है। भक्तों के बयान के बाद महाकाल थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुरोहित अजय शर्मा, पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट, नंदी मंडपम के सुरक्षाकर्मी विकास, संदीप, करण और कन्हैया को निलंबित कर दिया गया है।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी