मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 फरवरी को उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 25 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए रुद्रसागर पैदल पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल के शुरू होने से पैदल यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। फिलहाल उन्हें चारधाम, त्रिवेणी संग्रहालय होते हुए मंदिर पहुंचना पड़ता है।
मुख्यमंत्री नगर निगम द्वारा दशहरा मैदान पर 4 करोड़ 43 लाख रुपये से बनाए राजाभाऊ महाकाल स्टेडियम, मोती नगर में चार करोड़ 33 लाख के श्रीकृष्ण आश्रय सभा मंडप और त्रिवेणी शनि मंदिर के समीप बनाए हाल का लोकार्पण भी करेंगे।