भारत व पाकिस्तान : तनाव कम करने के प्रयासों में समर्थन की पेशकश

UN

बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (16:49 IST)
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में, 22 अप्रैल (2025) को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निन्दा की है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, भारत व पाकिस्तान को, जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद के माहौल में, तनाव को कम करने के प्रयासों में समर्थन की पेशकश की है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने मंगलवार को कहा है कि एंतोनियो गुटेरेश ने, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज़ शरीफ़ और भारत के विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर के साथ, टैलीफ़ोन पर अलग-अलग बातचीत की है।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की अपनी कड़ी निन्दा को दोहराया। महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, क़ानूनी उपायों के ज़रिए, इन हमलों की जवाबदेही निर्धारित करने और न्याय सुनिश्चित करने के महत्व को रेखांकित किया है।

प्रवक्ता के अनुसार, यूएन महासचिव ने, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिन्ता भी व्यक्त की और ऐसे किसी टकराव को टालने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया, जिसके परिणाम त्रासदीपूर्ण हो सकते हों। उन्होंने तनाव कम करने के प्रयासों में अपने कार्यालय के समर्थन की भी पेशकश की है।

ग़ौरतलब है कि सुरक्षा परिषद भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कठोर निन्दा कर चुकी है जिसमें 26 लोग मारे गए थे कई अन्य लोग घायल हुए थे।
Edited By: Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी