will Pakistan be divided: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकवादियों के हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराया हुआ है। युद्ध जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। पाकिस्तान में युद्ध की आशंका से दहशत का माहौल है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ी बैठक के बाद सेना को खुली छूट दे दी है। उन्होंने कहा- इस हमले के दोषियों को किस तरह सजा देना है, इसका तरीका, टाइम और टारगेट सेना खुद करे। भारत के 'जेम्सबॉन्ड' कहे जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इस बैठक में मौजूद थे। उनका एक पुराना बयान इस समय काफी मौजूं है।
क्या है डोभाल का डिफेंसिव अटैक : डोभाल ने कहा कि रक्षात्मक मोड में जब आप मुझ पर 100 पत्थर फेंकते हैं और मैं 90 को रोकता हूं, फिर भी 10 मुझे चोट पहुंचाते हैं। ऐसे में मैं कभी भी आपका मुकाबला नहीं कर सकता। लेकिन, जब उन्हें पता चल जाएगा कि हमने (भारत ने) अपने गियर को रक्षात्मक मोड से रक्षात्मक आक्रमण या डिफेंसिव अटैक में बदल दिया है, तो यह उनके लिए असहनीय है।
पाकिस्तान के लिए बलूचिस्तान क्यों अहम है : बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा लेकिन सबसे कम आबादी वाला राज्य है, जो कि प्राकृतिक संसाधनों (गैस, खनिज आदि) से समृद्ध है। इसके सबके बावजूद बलूचिस्तान के स्थानीय निवासियों की हालत खराब है। यही कारण है कि ज्यादातर बलूच पाकिस्तान से अलग होना चाहते हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे संगठन पाकिस्तान से लगातार आजादी की मांग कर रहे हैं। वे अक्सर पाक सैन्य ठिकानों, चीनी परियोजनाओं और नागरिकों पर हमले करते हैं। ग्वादर पोर्ट और क्वेटा जैसे महत्वपूर्ण इलाकों को भी वे निशाना बना चुके हैं।