बजट में बड़ा ऐलान, 2022 तक हर गरीब को घर

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (11:44 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए गरीबों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 2022 तक देश में हर गरीब को घर देंगे। 
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 51 लाख नए घर बनाए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य 2022 तक हर गरीब के पास घर हो। 

जेटली ने कहा कि 8 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने 4 करोड़ घरों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली देने का भी ऐलान किया।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी