- भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में शुक्रवार को पेश आम बजट को नए भारत को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच को परिलक्षित करने वाला बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि यह किसानों को समृद्ध और गरीब को सम्मानपूर्ण जीवन व्यतीत करने में सहायक होगा।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट गरीब और किसान को पॉवर हाउस बनाएगा। इसमें भावी पीढ़ी की चिंता की गई है। यह आपकी अपेक्षाओं और सपनों का बजट है।
- लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं। यह नई बोतल में पुरानी शराब के समान है।
- भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने केंद्र सरकार के बजट को जनहित की दिशा में क्रांतिकारी बताया है। चौहान ने ट्वीट में कहा कि बजट में सभी वर्गों के उत्थान एवं विकास का लक्ष्य स्पष्ट है। इससे देश और देशवासियों को एक नई शक्ति मिलेगी।