Union Budget 2020-21 : 5 लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री, ऑटो सेक्टर को बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (10:33 IST)
नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है। ऐसे में सभी उम्मीदें बजट से हैं। उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार की घोषणाओं से अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।
 
माना जा रहा है कि बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है। ऑटो सेक्टर और हाउसिंग सेक्टर को तेजी देने के लिए सरकार की तरफ से बड़ी घोषणाएं की जा सकती है।
 
पिछले साल चुनाव के कारण अंतरिम बजट पेश किया गया था, जिसमें 5 लाख रुपए तक टैक्सेबल इनकम टैक्स फ्री है। यह छूट रिबेट के जरिए मिल रही है, लेकिन टैक्स स्लैब 2.5 लाख रुपए से ही शुरू हो रहा है।
 
विशेषज्ञों के मुताबिक आयकर में छूट की लिमिट मौजूदा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की जाए। अगर सरकार यह घोषणा करती है तो इतनी आमदनी वाले इनकम टैक्स के दायरे से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे और उन्हें रिटर्न भरने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 
 
इसके बाद 5 लाख से 10 लाख रुपए इनकम पर टैक्स 20 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत करने की भी मांग की जा रही है।
 
सरकार अगर बजट में यह बड़ा ऐलान करती है तो 10 लाख तक की टैक्सेबल इनकम वालों को वार्षिक 46,800 रुपए की बचत होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी