वित्तमंत्री सीतारमण ने पेश किया बजट, झूमा शेयर बाजार
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (11:33 IST)
मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वर्श 2022-23 के आम बजट को लोकसभा में पेश करते की शेयर बाजार में जबदरस्त तेजी दिखी और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 830 अंक और निफ्टी 230 अंक उछल गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लिवाली के बल पर 58929.52 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान यह 658 अंकों की बढ़त के साथ 58672.86 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में यह 58493.63 अंक के निचले स्तर तक उतरा।
NSE का निफ्टी लिवाली के बल पर 17529.45 अंक पर खुला। इस दौरान यह 17596.10 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। बिकवाली के कारण यह 17468 अंक तक उतरा।