EPFO को लेकर बजट में बड़ा ऐलान, 3 योजनाओं से मिलेगा फायदा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (19:36 IST)
General Budget 2024: सरकार ने मंगलवार को संगठित क्षेत्र (organized sector) में प्रवेश करने वाले नए कामगारों के लिए ईपीएफओ (EPFO) के जरिए 3 योजनाओं की घोषणा की। रोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से लाई गईं इन योजनाओं के लिए कुल केंद्रीय परिव्यय 1.07 लाख करोड़ रुपए है।
 
सरकार प्रोत्साहन के लिए 3 योजनाएं लागू करेगी : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री के पैकेज के तहत रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के लिए 3 योजनाएं लागू करेगी। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में नामांकन पर आधारित होंगी और पहली बार इससे जुड़ने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन देंगी। इनसे कर्मचारियों और नियोक्ताओं को समर्थन मिलेगा।

ALSO READ: पीएम मोदी ने बताया, क्या है निर्मला सीतारमण के बजट में खास?
 
1 महीने का वेतन सरकार देगी : उन्होंने सदन को बताया कि सभी संगठित क्षेत्रों में पहली बार ईपीएफओ की योजनाओं से जुड़ने वालों को योजना-क के तहत 1 महीने का वेतन सरकार देगी। ईपीएफओ में पहली बार पंजीकृत होने वाले कर्मचारियों को 3 किस्तों में 1 महीने का वेतन दिया जाएगा, जो अधिकतम 15,000 रुपए तक होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता सीमा 1 लाख रुपए प्रतिमाह वेतन होगी। इस योजना से 210 लाख युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।

ALSO READ: Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की 8 बड़ी बातें
 
विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए लाई गई योजना-ख पहली बार ईपीएफओ से जुड़ने वाले कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त रोजगार को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार के पहले 4 वर्षों में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को उनके ईपीएफओ अंशदान के संबंध में प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस योजना से रोजगार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं और उनके नियोक्ताओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।

ALSO READ: बजट से बढ़ेगा रोजगार, सीतारमण ने किया 3 योजनाओं का एलान
 
इसी तरह नियोक्ताओं की सहायता कर सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार को बढ़ावा देने के लिए योजना-ग लाई गई है। इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के ईपीएफओ अंशदान के लिए नियोक्ताओं को 2 साल तक 3,000 रुपए प्रतिमाह तक की प्रतिपूर्ति करेगी।

ALSO READ: युवाओं, लड़कियों, महिलाओं और नौकरीपेशा लोगों को क्‍या मिला मोदी सरकार के बजट में?
 
उन्होंने कहा कि इस योजना से 50 लाख लोगों को अतिरिक्त रोजगार मिलने की उम्मीद है। तीनों योजनाओं के लिए कुल केंद्रीय परिव्यय 1.07 लाख करोड़ रुपए (योजना-क के लिए 23,000 करोड़ रुपए, योजना-ख के लिए 52,000 करोड़ रुपए और योजना-ग के लिए 32,000 करोड़ रुपए) होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख