उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि यह लुटेरों का चुनावी गठबंधन है जिससे देश का अहित होगा। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित करने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा महासचिव ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा आमतौर पर पेश नहीं करती है। हम एक विचारधारा आधारित पार्टी हैं और अपने संगठन के बूते चुनाव लड़ते हैं, हालांकि उत्तरप्रदेश में ऐसे कई भाजपा नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं।
उनके गृह नगर इंदौर के किसी भी भाजपा विधायक को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में अब तक शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं कहते हैं कि इंदौर उनके सपनों का शहर है लिहाजा जब तक इंदौर से किसी भाजपा विधायक को मंत्री नहीं बनाया जाता, तब तक यही माना जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री खुद इस शहर की नुमाइंदगी कर रहे हैं। (भाषा)