मोदी के 'स्कैम' का जवाब अखिलेश का 'एएम'

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (20:38 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उनके तथा राज्य के अन्य नेताओं के बारे में की गई 'स्कैम' टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि स्कैम में ए और एम का मतलब अमित शाह और नरेन्द्र मोदी है।
मोदी ने मेरठ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि उत्तरप्रदेश के विकास के लिए उसे 'स्कैम मुक्त ' करना जरूरी है। उन्होंने 'स्कैम' का मतलब भी समझाते हुए कहा कि स्कैम यानी एस सीएएम जिसमें एस का मतलब समाजवादी, सी का मतलब कांग्रेस, ए का मतलब अखिलेश और एम का मतलब मायावती है।
उन्होंने कहा कि जनता को तय करना पड़ेगा कि उसे स्कैम चाहिए या विकास। नौजवानों को रोजगार के लिए स्कैम को दरकिनार करना ही पड़ेगा। उन्होंने कटाक्ष किया कि पूरे दिन पापा, चाचा, मामा, पिता और भतीजा में फंसा रहने वाला उत्तरप्रदेश का विकास नहीं कर सकता।
 
रिपोर्टों के अनुसार अखिलेश यादव ने इसका करारा जवाब देते हुए औरैया में एक चुनावी सभा में कहा कि स्कैम में ए और एम का मतलब अमित शाह और नरेन्द्र मोदी है। उन्होंने कहा कि देश को अमित शाह और मोदी से बचायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए मोदी ने राजनीतिक रणनीति बनाई, क्योंकि वे गुजरात में रहते हुए देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें