महाराजगंज में मोदी बोले, गुस्सा निकाल रहे हैं यूपी के मतदाता...

बुधवार, 1 मार्च 2017 (14:18 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराजगंज में कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाता राज्य में 15 से अधिक वर्षों से चल रही लूटपाट को लेकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
 
मोदी ने बुधवार को यहां 'विजय शंखनाद रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता 15 साल का बदला निकाल रही है। इस चुनाव में जिन्होंने 15 साल तक प्रदेश को लूटा है, उन सबको लोग चुन-चुनकर साफ करने में लगे हैं। मैं देशभर में स्वच्छता अभियान चला रहा हूं, लेकिन उत्तरप्रदेश ने राजनीति से गंदगी हटाने का फैसला ले लिया है। 
 
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पांचों चरण का लोगों ने हिसाब लगा लिया है, अब बचने की कोशिश बेकार है।
 
मोदी ने कहा कि इन्द्रधनुष के 7 रंग होते हैं और उत्तरप्रदेश में भी 7 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, अब 6ठे और 7वें चरण का मतदान भी आपके हाथ में है। प्रदेश की जनता को इस बार भाजपा को ऐसा बहुमत देना है, जो पहले किसी भी दल को हासिल नहीं हुआ है। यह चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस से मुक्ति का चुनाव है।
 
उन्होंने कहा कि यह चुनाव अपने-परायों के बीच भेद से मुक्त करने का चुनाव है, यह चुनाव सबको समान अवसर मिले इसके लिए है, यह चुनाव ऊंच और नीच के भेदभाव को तोड़ने वाला चुनाव है, यह चुनाव भाई-भतीजावाद के खिलाफ है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार की वेबसाइट कहती है कि कारनामा बोलता है। अखिलेशजी 6 महीने से कह रहे हैं कि काम बोल रहा है, आप बताइए काम बोल रहा है कि कारनामे बोल रहे हैं? अखिलेशजी को बुरा लग जाता है कि मोदीजी ऐसा क्यों बोलते हैं, चलो प्रधानमंत्री की बात मत मानो, लेकिन आपको अपनी बात तो माननी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वेबसाइट पर बताया गया है कि उत्तरप्रदेश में जिंदगी बहुत छोटी होती है और कोई कब मर जाए कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं कह रहा है, ना यमराज की कोई चिट्ठी आई है, यह खुद उत्तरप्रदेश सरकार की साइट कहती है।
 
मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी कहते थे कि देश आगे बढ़ रहा था, उसी समय आपने नोटबंदी करके देश की आर्थिक विकास की गति को चौपट क्यों कर दिया? कोई कहता था 2 फीसदी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) कम हो जाएगा, लेकिन देश ने देख लिया है कि हॉर्वर्ड और हार्डवर्क में क्या फर्क होता है?
 
उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने दिखा दिया है कि हॉर्वर्ड आगे बढ़ेगा कि हार्डवर्क। हिन्दुस्तान के किसान, नौजवान ने हिन्दुस्तान के विकास को कोई आंच नहीं आने दी है। मैं किसान भाइयों, नौजवानों का सर झुकाकर अभिनंदन करना चाहता हूं कि आपने हिन्दुस्तान का माथा दुनिया में ऊंचा कर दिया है।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि कांग्रेस में एक ऐसे नेता हैं, जो बड़े कमाल के हैं। मैं कामना करता हूं कि ईश्वर उन्हें बहुत लंबी आयु दें। वे मंगलवार को मणिपुर गए। उन्होंने किसानों लिए एक बड़ी घोषणा की कि वे अब मणिपुर से नारियल का ज्यूस निकालेंगे और इसे इंग्लैंड में बेचेंगे। गरीब से गरीब बच्चे को मालूम है कि मौसंबी का ज्यूस होता है, अनार का ज्यूस होता है, लेकिन वे कहते हैं कि नारियल का ज्यूस निकालेंगे।
 
उन्होंने कहा कि यह वही नेता हैं, जो उत्तरप्रदेश में कहते हैं कि आलू की फैक्टरी लगाएंगे। अब कांग्रेस के पास ऐसे नए होनहार लोग हैं, जो कोकोनट का ज्यूस बेचेंगे लंदन में, उत्तरप्रदेश में लगाएंगे आलू की फैक्टरी, इनसे आपको कौन बचाएगा, बताइए?
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश में 30 लाख ऐसे परिवार हैं जिनके पास घर नहीं है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने तक इन परिवारों को घर मुहैया कराने की योजना बनाई है। इसको मूर्तरूप देने के लिए रुपयों का आवंटन भी कर दिया है। यह घर ऐसा होगा, जहां गैस का चूल्हा भी हो, नल में पानी आता हो। आज तक किसी सरकार ने ऐसी हिम्मत नहीं की।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तरप्रदेश सरकार को 30 लाख परिवारों की सूची भेजने के लिए बाकायदा पत्र लिखा था ताकि धन उपलब्ध कराया जा सके। शहरी विकास मंत्रालय ने अखिलेश सरकार को 13 पत्र लिखे, लेकिन सरकार ने सूची नहीं भेजी। कई बार पत्राचार करने पर राज्य सरकार जागी और उसने 11,000 लोगों की एक सूची भेजी।
 
मोदी ने कहा कि अब आप अंदाज लगाइए कि यह लिस्ट किस जाति की होगी। यह खेल बंद होना चाहिए। हमारी सरकार ने उत्तरप्रदेश को बिजली पहुंचाने के लिए 18,000 करोड़ रुपए खर्च करना तय किया, लेकिन राज्य सरकार यह पैसा खर्च नहीं कर पाई, पैसा सड़ रहा है, इनको काम की परवाह नहीं है।
 
इस मौके पर मोदी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की उपलब्धियों का भी विस्तार से बखान किया। विधानसभा चुनाव के 6ठे चरण में 4 मार्च को महराजगंज समेत पूर्वी उत्तरप्रदेश के 11 जिलों में वोट डाले जाएंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें