उप्र में सपा अस्तित्‍व और बसपा वजूद बचाने उतरीं : स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बुधवार को प्रदेश में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तो वहीं सपा लड़ रही है अपना अस्तित्‍व बचाने के लिए और साथ ही बसपा लड़ रही है अपना वजूद बचाने के लिए। आज पूरे उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बेटी घर से स्कूल जाने के लिए भयभीत रहती है। थानों में न्याय नहीं मिल रहा।
 
प्रदेश की स्थिति यह हो गई है कि लखनऊ की एक बड़ी सपा नेत्री जो चुनाव लड़ रही हैं, वे अपनी विधानसभा में अराजकता और गुंडाराज न चलने का आश्‍वासन दे रही हैं। यदि आप लोगों ने भाजपा सरकार बनाई तो गुंडाराज खत्म होगा, महिलाएं और बेटियां सुरक्षित रहेंगी। 
 
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति एक बार चुनाव जीत जाता है तो दोबारा जीतने में कठिनाई होती है, परंतु हमारी पार्टी के महानाजी 6 बार चुनाव लगातार जीते तो निश्चित तौर पर उनकी कार्यशैली, आप लोगों का विश्‍वास और उन्होंने अपने को नेता नहीं, बल्कि एक सेवक के रूप में रखा और आप लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। 
 
उल्‍लेखनीय है कि आज केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर के विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने आई थीं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें